एसीबी की टीम ने पीएचईडी के जिला समन्वयक को 75 हजार घूस लेते पकड़ा

City Post Live

एसीबी की टीम ने पीएचईडी के जिला समन्वयक को 75 हजार घूस लेते पकड़ा

सिटी पोस्ट लाइव,  रामगढ़: सोमवार को एसीबी की टीम ने पीएचईडी के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार झा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जितेंद्र कुमार झा गोला प्रखंड की बरियातू पंचायत की मुखिया शिवबाला देवी से 75000 रिश्वत के तौर पर ले रहे थे। उन्होंने अपने कार्यालय को ही सबसे सुरक्षित स्थान मानकर मुखिया को पैसे लेकर वहीं बुलाया था। घटना की पुष्टि करते हुए एसीबी एसपी अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि शौचालय बनाने के नाम पर घूस लिया जा रहा था। उस पंचायत में कई शौचालयों का निर्माण होना था। उसके लिए सरकार ने जो योजना पारित की थी, उसमें स्थानीय मुखिया की भूमिका अहम थी। इसी योजना को पूरा कराने के लिए जिला समन्वयक ने 75000 की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिव बाला देवी ने एसीबी अधिकारियों को लिखित शिकायत दी। उसके आधार पर टीम ने कार्रवाई की। शिव बाला देवी सोमवार को जिला समन्वयक के दफ्तर पहुंची और वहीं पर बंद लिफाफे में 75000 जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार झा को दिए। पैसे गिनने के लिए जैसे ही लिफाफा खोला, उसी वक्त एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा। उन्होंने बताया कि जितेंद्र कुमार झा के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आई थी लेकिन शिकायतकर्ता के द्वारा पहल नहीं किए जाने के कारण उन मामलों में कार्रवाई नहीं हुई।

Share This Article