पूर्व सीएम मांझी ने केन्द्र के फैसले का किया समर्थन, कहा यह तो साहसिक फैसला है

City Post Live - Desk

पूर्व सीएम मांझी ने केन्द्र के फैसले का किया समर्थन, कहा यह तो साहसिक फैसला है

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने केन्द्र सरकार के एक फैसले का स्वागत किया है और पीएम मोदी की तारीफ की है। मांझी ने केन्द्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को उम्र में छूट देने के प्रस्ताव का स्वागत किया है और इस फैसले को साहसिक कदम बताया है। मांझी ने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब अभ्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार नियुक्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की तरह अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने की तैयारी के प्रस्ताव का हम स्वागत करते हैं ।उन्होंने कहा कि यह एक साहसिक कदम है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगा।

मांझी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से एक तरफ जहाँ गरीब सवर्णों को भी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त होगा वहीं दुसरी तरफ उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का उचित वक्त भी मिलेगा।मांझी मे कहा कि प्रारंभ से ही हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) दुनिया के गरीबों का पक्षधर रहा है और गरीबी का दंश समाज का हर तबक़ा झेल रहा है चाहे वह दलित हो या समाज का कोई तबक़ा इसलिए गरीबी से लड़ने के लिए समाज के हर तबके को भरपूर मौका मिलना चाहिए।

Share This Article