अलग-अलग मामलों में फरार चार आरोपित गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले की बिरनी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चार आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शनिवार देर रात बिरनी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया गया। सभी का मेडिकल कराकर रविवार को गिरीडीह जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश साव, मनिहारी शंकर राणा, प्रकाश राणा और वीरेंद्र साव शामिल हैं।