डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

City Post Live
डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जमशेदपुर पुलिस ने डॉक्टर शुभ कांति कुंडू से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज आलम उर्फ छोटू और शाहिद खान उर्फ शहजादा शामिल है। उनके पास से एक पिस्टल जैसा लाइटर, एक बैलून फोड़ने वाली पिस्टल, रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, बजाज पल्सर बाइक (जेएच 05 सीडी 1734), फायरिंग के वक्त पहना गया कपड़ा और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।  एसएसपी अनूप बिरथरे ने रविवार को बताया कि डॉक्टर से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने और 10 जुलाई को उन पर फायरिंग करने का खुलासा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि जिओ मोबाइल छह जुलाई को जुबली फ्लैट के पास सड़क से एक लड़के से लूटे थे। उसी मोबाइल से रंगदारी मांगी थी। दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सरफराज ने पुलिस को बताया कि मेरी मां को कैंसर है। उनका इलाज डॉक्टर कुंडू कर रहे हैं। हालत बिगड़ने पर अपनी मां को मुंबई ले गये, तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व में गलत तरीके से कीमो चढ़ाया गया था। इसके कारण उनका जान बचा पाना संभव नहीं है। कुछ दिनों के बाद सरफराज आलम की मां की मौत हो गयी। इसी से नाराज होकर सरफराज ने घटना को अंजाम दिया। इसके अतिरिक्त इलाज के लिए ज्यादा पैसा लिये गये थे जिससे भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।  एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी शिवेंद्र, बिष्टुपुर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, अजय कुमार, नरेश कुमार सिन्हा, राजू कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, संजीव कुमार झा, चंदन कुमार तिवारी, नंदकिशोर तिवारी और मुनीर खान सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Share This Article