हाजीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिन दहारे बैंक से लुटे 10 लाख

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधी का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है| अपराधी बिना किसी डर के आये दिन लूट-पाट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं| ताज़ा घटना  हाजीपुर का है जहाँ अपराधियों ने दिन दहाड़े यूनियन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है|  बेखौफ अपराधियों ने हथियार की नोक पर बैंक से 10 लाख रुपये लूट लिए और साथ ही सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क भी साथ ले गए|

खबरों के मुताबिक़ सभी अपराधी बैंक में ग्राहक बन कर आये थे और अन्दर जाने के बाद बन्दूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया| सभी अपराधी घटना के बाद ग्राहक की गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए| सिटी पोस्ट मीडिया से बात करते हुए महुआ डीएसपी मालती कुमारी ने कहा कि चार- पांच की संख्या में अपराधी आए थे और  बैककर्मियों को धमकाने के बाद 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए|उन्होंने कहा कि फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं| अपराधियों की तलाश जारी हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

 

Share This Article