बाढ़ को लेकर सीएम ने आनन-फानन में बुलायी बैठक, राहत कार्य तेज करने के दिये निर्देश
सिटी पोस्ट लाइवः भारी बारिश के बाद बिहार की कई नदियां उफन रही है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए सरकार एक्शन में आ गयी है। सीएम नीतीश कुमार ने आनन-फानन में बाढ़ को लेकर एक रिव्यू मीटिंग बुलायी और आधिकारियों को राहत कार्योंं की स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिये। नीतीश कुमार ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास में ये बैठक की. इस बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित विभाग के कई आलाधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम ने बाढ़ की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय मंत्री समेत अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया.
पहले ये बैठक आज शाम में होनी थी लेकिन आनन-फानन में ये बैठक बुलाई गई. बिहार में आई बाढ़ का जायजा सूबे के जल संसाधन मंत्री पल-पल ले रहे हैं. बाढ़ से बचाव के लिए पटना से सटे बिहटा से एनडीआरएफ की एक टीम दरभंगा रवाना की गई है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि बाढ़ और बारिश की जानकारी हर पल ली जा रही है. साथ ही अधिकारियों को किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश से हालात खराब हुए हैं. मालूम हो कि बिहार में बाढ़ से अभी तक पांच लोगों के मौत की खबर है लेकिन आधिकारिक पुष्टि दो की ही हो सकी है.