गोली लगने से शहाबुद्दीन के करीबी के बेटे की मौत, भूमिगत हुए परिजन

City Post Live - Desk

गोली लगने से शहाबुद्दीन के करीबी के बेटे की मौत, भूमिगत हुए परिजन

सिटी पोस्ट लाइवः तिहाड़ जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद सैयद शहाबुद्दीन के करीबी पप्पू लाला के बेटे की मौत की खबर है। पप्पू लाला को शहाबुद्दीन के बेहद करीबियों में से एक माना जाता है। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक पप्पू लाला के पड़ोसियों ने शनिवार को उनके घर से गोली चलने की आवाज सुनी। उसके थोड़ी देर बाद पप्पू लाला के बेटे रोज को लोग जख्मी हालत में अस्पताल ले जाते दिखे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पप्पू लाला की बेटे की जान जा चुकी थी।

रोज की मौत के बाद उसके परिजन अंडरग्राउंड हैं। पप्पू लाला के बेटे की शादी 19 अप्रैल को हुई थी। हुसैनगंज के सरैया के रहने वाले पप्पू लाला को शहाबुद्दीन का बेहद खास माना जाता है।

Share This Article