रांची पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी राहुल साहू उर्फ छोटू जयसवाल को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी पिस्टल, दो गोली और एक खोखा और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बुंडू की ओर एक अपराधी चोरी की बाइक से हथियार से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। बुंडू एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर रायसा स्थित एक होटल के समीप से शुक्रवार रात राहुल को चोरी की बाइक और हथियार के साथ गिरफ्तार किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं।