बिहार विधानमंडल में जलवायु परिवर्तन को लेकर चल रही बैठक, नदारद हैं राबड़ी-तेजस्वी और तेजप्रताप

City Post Live - Desk

बिहार विधानमंडल में जलवायु परिवर्तन को लेकर चल रही बैठक, नदारद हैं राबड़ी-तेजस्वी और तेजप्रताप

सिटी पोस्ट लाइवः क्या लालू यादव का परिवार अपने झगड़ों में इतना उलझा हुआ है कि राजनीति रूप से उनकी सक्रियता नहीं दिखायी दे रही या फिर अहम कार्यक्रमों से गैरमौजूदगी उनकी मजबूरी बन गयी है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि बिहार विधानमंडल में जलवायु परिवर्तन को लेकर एक अहम बैठक चल रही है बैठक में सभी राजनीतिक दलों के लोग मौजूद हैं और खुद राजद के भी कई विधायक मौजूद हैं लेकिन राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप इस बैठक से नदारद हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार में जल संकट को देखते हुए उसके संरक्षण और भूगर्भ जल के इस्तेमाल को लेकर चर्चा के लिए यह विशेष बैठक बुलाई है.इस बैठक में जीतनराम मांझी ,सदानंद सिंह,राजद कांग्रेस के कई विधायक मौजूद हैं. विधानमंडल भवन के सेंट्रल हाल में संयुक्त सदन की हो रही बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ दोनों सदनों के सदस्य भी शामिल हुए हैं।

Share This Article