भारी बारिश से उफन रही हैं बिहार की नदियां, अररिया, शिवहर, और मोतिहारी में भेजी गयी NDRF-SDRF टीम

City Post Live - Desk

भारी बारिश से उफन रही हैं बिहार की नदियां, अररिया, शिवहर, और मोतिहारी में भेजी गयी NDRF-SDRF टीम

सिटी पोस्ट लाइवः लागातार हो रही भारी बारिश से बिहार की नदियां उफान पर हैं और उन इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है जो बाढ़ जैसी आपदा से लगातार जूझते रहे हैं। बाढ़़ के खतरे को देखते हुए मोतिहारी, अररिया और शिवहर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भेजी गयी हैं। नेपाल के तराई वाले इलाकों में लगातार बारिश के बाद कोसी का जलस्तर दो लाख क्यूसेक को पार कर गया है. नेपाल सरकार ने हाई अलर्ट भी जारी कर रखा है.

 बिहार में  लगातार बारिश ने हालात को और खराब करना शुरू कर दिया है. राज्य में लगातार हो रही बारिश ने उत्तर बिहार के अंदर हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई है. उत्तर बिहार में पिछले 54 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है.लगातार बारिश की वजह से उत्तर बिहार के अंदर बहने वाली ज्यादातर नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिसके कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।

Share This Article