जेडीयू में दिन लद गये हैं अजय आलोक के? नीतीश पर कसा है तगड़ा तंज
सिटी पोस्ट लाइवः क्या प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले जेडीयू के नेता अजय आलोक की पार्टी से भी छुट्टी हो जाएगी या फिर वो हीं कोई दूसरा ठिकाना तलाश रहे हैं? अजय आलोक को लेकर यह सवाल बेहद वाजिब है क्योंकि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। जेडीयू नेता डाॅ. अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘जब नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के कच्छ में 400 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर नर्मदा का पानी पहुंचा सकते हैं तो बिहार में 15 जिलों में कैनाल और नहरों का चैनल बनवाना नीतीश कुमार जी के लिए कौन सी खेत की मूली है? भरोसा है नीतीश जी पर ये भी होगा।’
जब @narendramodi जी गुजरात के कच्छ में 400 km की पाइप लाइन बिछा कर नर्मदा का पानी पहुँचा सकते हैं तो बिहार में 15 जिलो में कैनाल और नहरों का चैनल बनवाना @NitishKumar जी के लिए कौन सी खेत की मूली हैं ? भरोसा हैं नीतीश जी पर ये भी होगा
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 12, 2019
आपको बता दें कि अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनने से रोकने की नसीहत दी थी इसकेे बाद उनकी पार्टी जेडीयू ने उनके इस बयान पर आपत्ति जतायी थी बाद में उन्होंने यह कहकर प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था कि मेरी विचारधारा मेरी पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’