लातेहार में नक्सलियों को तांडव  फूंक डाले दर्जनों वाहन, आधे दर्जन लोगों को बुरी तरह पीटा

City Post Live - Desk

लातेहार में नक्सलियों को तांडव  फूंक डाले दर्जनों वाहन, आधे दर्जन लोगों को बुरी तरह पीटा

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड के लातेहार में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने न सिर्फ गोलीबारी की है बल्कि दर्जनों वाहन फूंक डाले हैं। जानकारी के मुताबिक मामला लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की है जहां टोरी रेलवे साइडिंग में गुरुवार की रात उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के सशस्त्र दस्ते ने जमकर उत्पात मचाया। उग्रवादियों ने साइडिंग परिसर में खड़े डेढ़ दर्जन वाहनों को फूंक दिया। साथ ही 6 लोगों की पिटाई की और उनका मोबाइल भी लूट लिया।

घटना में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही उग्रवादी गोली चलाने लगे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर गोली चलाना शुरु किया। डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इसके बाद उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भाग निकले।

Share This Article