City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : पुलिस कस्टडी मौत मामले में थाना प्रभारी और दारोगा पर कार्रवाई

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदाः पुलिस कस्टडी मौत मामले में थाना प्रभारी और दारोगा पर कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइवः पुलिस हिरासत में जेडीयू नेता की की मौत के बाद नालंदा मंें जमकर बवाल हुआ है। बबाल के बाद पुलिस एक्शन में आयी है। मौत मामले में थाना प्रभारी और दारोगा पर कार्रवाई हो गयी है साथ हीं उन्हें हिरासत में लेने का आदेश भी एसपी ने दिया है। गणेश रविदास जदयू महादलित प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष थे.

नगरनौसा थाने की पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए गणेश रविदास को हिरासत में लिया था. हालांकि गणेश रविदास अपहरण के मामले में आरोपित नहीं थे लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन पुलिस कस्टडी में गणेश रविदास की मौत हो गई. पुलिस खुद को बचाने के लिए इसे आत्महत्या बता रही है.

पुलिस का कहना है कि गणेश रविदास में थाने की हाजत में खुदकुशी की है. गणेश रविदास सैदपुरा गांव निवासी देवनंदन रविदास के पुत्र थे. युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये थे और जमकर बवाल काटा था बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.