नालंदा में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर जेडीयू नेता ने की आत्महत्या, एसपी ने किया इंकार
सिटी पोस्ट लाइवः मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जदयू महादलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास ने नगरनौसा थाने परिसर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह पुलिस प्रताड़ना बतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर जेडीयू नेता ने आत्महत्या कर ली। इस सनसनी खेज घटना के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गयी । आनन-फानन में को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नालंदा एसपी पुलिस प्रताड़ना से आत्महत्या किये जाने की बात से साफ इंकार करते हुए कहा की मामले की जाँच की जा रही हैं की आखिर इसने आत्म हत्या क्यों की ?
मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को थाने में एक किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक दिन पूर्व एक महिला महिला को गिरफ्तार किया। जबकि गणेश रविदास इस मामले में आरोपित नहीं थे। बाबजूद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुलाई और हाजत में बंद कर दिया। जहां उन्होंने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट