छुट्टी की डिमांड मंहगी पड़ी रणवीर नंदन को, सीएम नीतीश ने जमकर लगायी लताड़

City Post Live - Desk

छुट्टी की डिमांड मंहगी पड़ी रणवीर नंदन को, सीएम नीतीश ने जमकर लगायी लताड़

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है और सत्र के दौरान सदन के बाहर और भीतर यह तस्वीर बिल्कुल आम है कि विपक्षी पार्टी सरकार को तमाम मुद्दों को लेकर घेर रही है। लेकिन यदा-कदा ऐसी तस्वीरें भी सामने आ जाती है जिसमें सत्ता पक्ष के लोगों को भी अपनो से लताड़ लग जाती है। बिहार विधान परिषद में ऐसा हीं नजारा आज देखने को मिला है। जेडीयू के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने गुरू पूर्णिमा के मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की थी.

उनके पक्ष मे बोलने के लिए रणवीर नंदन उठ खड़े हुए. पहले तो गुरू पूर्णिमा से जुड़ी कहानी सुनायी और फिर संस्कृत के श्लोक पर उतर आये. सभापति उन्हें टोक रहे थे लेकिन रणवीर नंदन सुनने को तैयार नहीं थे. विधान परिषद के अपने कक्ष में मौजूद नीतीश कुमार सारा वाकया सुन रहे थे. वे तेजी में अपने कक्ष से निकल कर सदन में पहुंचे और फिर क्लास शुरू हो गयी.

नीतीश ने रणवीर नंदन से पूछा कि जो वो सदन में बोल रहे थे क्या उनके गुरू ने वही पढ़ाया है. किस गुरू ने पढ़ाया है कि गुरू पूर्णिमा पर छुट्टी होनी चाहिये. तब तो जितना पर्व है उतनी छुट्टी दे दी जानी चाहिये. हर दिन पूजा करिये और हर दिन छुट्टी लीजिये.

Share This Article