बारिश के बहाने सरकार पर तेजस्वी का तंज-‘मानसून है तो परेशानी, नहीं है तो चमकी बुखार’
सिटी पोस्ट लाइवः मानसून की बारिश जमकर हो रही है। राजधानी पटना की कई सड़कें तो तालाब बनी नजर आती है। यह जरूर है कि लगातार होने वाली बारिश ने गर्मी से पूरी तरह राहत दे दी है लेकिन इस जोरदार बारिश ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है। सड़कों पर पानी जमा है, कई घरों में भी घुसा है और अस्पताल में मछलियों के तैरने की तस्वीर सामने आ रही है। इसको लेकर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है।
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ मानसून में बिहार के अस्पतालों में मछली तैरे या मगरमच्छ, सरकार को थोड़े फर्क पड़ता है? बिहार की गंभीर रूप से बीमार स्वास्थ्य सेवा को खुद इलाज, दवाओं और दुआओं की आवश्यकता है। सरकार की कोई जिम्मेवारी नहीं क्योंकि मानसून है तो परेशानी, नहीं है तो चमकी बुखार।’ जाहिर है तेजस्वी यादव ने बारिश के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश की है और चमकी बुखार से मासूमों की मौतों पर भी तंज कसा है।