कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

City Post Live
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरुआत
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरुआत डीसी संदीप सिंह ने की। सोमवार को वे कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंचे और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को स्मार्ट क्लासेज के बारे में बताया। डीसी ने कहा कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का जिले में यह पहला प्रयोग है। बच्चों को पढ़ाने के तरीकों में स्मार्टनेस जरूरी है। आज अगर किसी विषय को एनिमेटेड विजुअल के माध्यम से पढ़ाया जाए तो वो ज्यादा प्रभावकारी होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे 10 स्मार्ट क्लास बनाने की योजना है। इससे कस्तूरबा के छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा।
Share This Article