बिहार समेत पुरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान का कहर ,48 की मौत,गांधी सेतू पर भीषण जाम

City Post Live
आंधी-तूफ़ान

सिटीपोस्टलाईव:रविवार की देर रात 12:45 बजे भीषण आंधी-तूफ़ान ने बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाया .बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर कोहराम मचाया. देश भर में आंधी तूफान मे  40 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है. बिहार की राजधानी पटना में देर रात धूल भरी आंधी चली और बारिश भी हुई.आंधी इतनी तेज थी कि कई पेड़ गिर गए और यातायात बाधित हो गया.पटना गांधी सेतू पर रात से ही महा-जाम की स्थिति बनी हुई है.रात 12:45 बजे पटना समेत पुरे सूबे में तेज आंधी-तूफ़ान  शुरू हुई जो रात 2 बजे तक जारी रही.आंधी के बाद बारिश भी हुई.इस आंधी में सूबे के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 18 लोगों, पश्चिम बंगाल में 4 बच्चों समेत 12 लोगों के मारे जाने की खबर है.आंध्र प्रदेश में 9 और दिल्ली में 2 लोगों के मरने की सूचना है

बिहार
आंधी-तूफ़ान

उत्तर भारत में कई जगहों पर आयी प्रचंड आंधी-तूफ़ान के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गये जिससे सड़क, रेल एवं वायु सेवाएं प्रभावित हुयीं. इस बीच भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी बाल बाल बचीं. दरअसल, उनके काफिले के आगे पेड़ गिर गया, लेकिन वक्त रहते ड्राइवर ने गाड़ी कंट्रोल कर ली और किसी भी प्रकार की हानि होने से बचाने में कामयाब रहा.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडिगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर रविवार को गरज के साथ छींटे पड़े. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंधी-तूफ़ान के कारण लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘देश के कुछ हिस्सों में आंधी के चलते लोगों की मौत की सूचना से दुखी हूं. शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

आंधी-तूफ़ान के चलते लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मृतकों के शोक संतप्त परिजन को हर संभव मदद करने के लिये कहा. राहुल के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आंधी तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दुख प्रकट किया.

मौसम विभाग ने आंधी-तूफ़ान को लेकर एडवाइजरी जारी किया है जिसके अनुसार  दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूरदराज इलाकों में तूफान और तेज आंधी आ सकती है.

Share This Article