जैसे-जैसे विकास हो रहा है, वैसे-वैसे पानी की समस्या भी बढ़ रही है : दिनेश उरांव

City Post Live

जैसे-जैसे विकास हो रहा है, वैसे-वैसे पानी की समस्या भी बढ़ रही है : दिनेश उरांव

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला/रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव  ने कहा कि राज्य में जैसे-जैसे विकास हो रहा है। जल की समस्या वैसे-वैसे विकराल होती जा रही है। जमीन का जल स्तर नीचे जा रहा है। पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। इस समस्या को देखते हुए सरकार वर्षा जल एकत्रित करने को लेकर इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा गांव का पानी गांव में, खेत का  पानी खेत में रोकने की अभियान चला रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है। उरांव रविवार को गुमला जिले की मूरगू पंचायत के चरको गांव में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हम पानी की किल्लत को रोक सकते हैं। पानी अनमोल है। इसका बचाव सभी की जिम्मेवारी है। प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि गांव और शहरों में पक्कीकरण कार्य के कारण जल जमीन के अंदर नहीं जा पा रहा है और जल-स्तर नीचे जा रहा है। जल स्तर को बढ़ाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। आज से हर पंचायत के मुखिया हर गांव में जल संचय का कार्यक्रम करें और गांव के लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करें, ताकि पानी की समस्या को दूर किया जा सके । मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा आज के दिन जिला के सभी 950 गांवों में जल शक्ति अभियान के तहत श्रमदान का कार्यक्रम चल रहा है। मनरेगा योजना के तहत जिले की आठ सौ एकड़ जमीन में बागवानी का काम होगा और भविष्य में इसे हर गांव में 15 एकड़ जमीन में बागवानी की योजना है। मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिला मनरेगा एपीओ रजनीकांत, बीडीओ मनोरंजन कुमार, एसीओ सुमंत तिर्की, उप प्रमुख दीपक चंद्र अधिकारी, मुखिया हेमा देवी, भाजपा  जिला अध्यक्ष सविन्द्र सिंह सहित सखी महिला समूह की महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे। इसके अलावा सभी 159 पंचायतों में एक साथ श्रमदान का कार्यकम हुआ।

Share This Article