दुकानदारों के कचड़ा फैलाने से बिफेरी महिलाएं, जमकर काटा बवाल

City Post Live

दुकानदारों के कचड़ा फैलाने से बिफेरी महिलाएं, जमकर काटा बवाल

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: जिले के काण्ड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस होकर रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड को बाजार के दुकानदारों ने कचड़ा का डम्पिंग यार्ड बना दिया है। इससे बिफरी कंचनपाड़ा बस्ती की महिलाओं ने रविवार को जमकर बवाल काटा। मामला इतना बढ़ या कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने बाजार के सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए मामला दर्ज करने की बात कही।गौरतलब है कि काण्ड्रा बाजार के फल दुकानदार, अंड़ा सह मांसाहार विक्रेता, डिस्पोजल कप-ग्लास का उपयोग करने वाले चाय विक्रेता सहित कई दुकानदार दिन भर का कचड़ा रात के अंधेरे में स्टेशन रोड में फेंक देते हैं। इससे कचड़ा बरसात के पानी में बहकर कंचनपाड़ा बस्ती के घरों में घुसने लगता है। दुकानदारों के इस हरकत से तंग होकर जन सेवा समिति और कंचनपाड़ा बस्ती की सोमा आजीविका सखी मंडल, महादेव आजीविका सखी मंडल, साईं आजीविका सखी मंडल, कंचन आजीविका सखी मंडल ने जेसीबी मंगवाया और सफाई अभियान में जुट गये।

Share This Article