जूनियर डॉक्टरों के हडताल का आज तीसरा दिन,कहा-कॉपियों की दुबारा जांच की जाय
सिटी पोस्ट लाइव– राजधानी पटना के मेडिकल कॉलेज में किसी न किसी बात को लेकर डॉक्टरों का हड़ताल पर चले जाना अब आम बात हो गई है. मरीजों की स्थिती चाहे कुछ भी हो उससे इन डॉक्टरों को लेना-देना नहीं है. पटना मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. ये मांग कर रहे हैं उनकी कॉपियों की दुबारा जांच की जाय तथा डॉ. विजय कुमार का तबादला किया जाय. जबकि दूर -दूर से आए कई मरीजों की हालत गंभीर है. उनके पास इतने पैसे भी नहीं है कि वे निजी क्लिनिक में जा सकते हैं.
बता दें कि पटना के पीएमसीएच में हर दिन छोटे-बड़े कई ऑपरेशन किए जाते हैं लेकिन हड़ताल के कारण इस पर भी असर पड़ा है. मरीजों की हालत देखते हुए अस्पताल प्रशासन सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ा दी है और इंटर्न डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने हड़ताली डॉक्टरों से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े हैं. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉक्टर विजय कुमार एक ख़ास कम्पनी की दवा लिखते हैं और जो जूनियर डॉक्टर उनकी बात को नहीं मानते हैं उन्हें फेल कर दिया जाता है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट