गोदाम में छापेमारी, 232 पेटी अवैध शराब बरामद सहित तीन गिरफ्तार

City Post Live
गोदाम में छापेमारी, 232 पेटी अवैध शराब बरामद सहित तीन गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह सीमेंट फैक्ट्री के समीप बंद पड़े गोदाम में अवैध शराब की कारोबार का भडांफोड़ हुआ हैा   रविवार को एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक अवधेश सिंह के नेतृत्त्व में छापेमारी की गयी। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और गोदाम से नकली अंग्रेजी शराब की 232 पेटी के अलावा भारी मात्रा में स्प्रीट, रैपर, कॉर्क, खाली बोतल समेत कई लेबल बरामद किये गये। गिरफ्तार तीनों लोगों से  पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया कि  नकली शराब  तैयार कर बिहार भेजा जाती थी।
Share This Article