सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही पार्टी का मूल सिद्धांत : अन्नपूर्णा

City Post Live
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही पार्टी का मूल सिद्धांत : अन्नपूर्णा
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव एवं जिला परिषद् अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने शनिवार को जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर जेजे कॉलेज परिसर में भाजपा के मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा जन-जन की पार्टी है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी में समाज के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान झुमरीतिलैया झंडा चौक, कोडरमा गाँधी चौक, बाईपास रोड कोडरमा में भी सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान के पहले दिन सैकड़ों नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश राम, डॉ नरेश पंडित और राजू विश्वकर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share This Article