सड़क हादसे में नवजात शिशु को छोड़कर उजड़ गया पूरा परिवार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव,  दुमका: बीते बुधवार को काठीकुंड थाना क्षेत्र के दलाही डाउन में ट्रक और बोलेरो के बीच हुई भीषण दुर्घटना में नवजात को छोड़कर सभी घायलों की मौत हो गई। बोलेरो में सवार अन्य घायलों ने भी इलाज के दौरान बारी-बारी से दम तोड़ दिया। मरनेे वालों में चार एक ही परिवार के थे। बोलेरो सवार लोगों में सिर्फ नवजात शिशु ही जिंदा बचा। गुरुवार को मधुबन गांववासी पूषा दोपहर बाद चार शवों को लेकर गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया। बुधवार को एक दुर्घटना में नवजात बच्चे की मां मीणा देवी और बोलेरो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। बाद में तीन अन्य घायलों की भी मौत हो गई। इनमें पूषा की पत्नी लखी महारानी, बड़ा बेटा लक्ष्मण देहरी, छोटा बेटा सामवेएल देहरी भी शामिल है। दुर्घटना के बाद गुरुवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने उसे सांत्वना देते हुए अंतिम संस्कार के लिए कुछ राशि भी दी। मंगलवार रात ग्रामीण पूषा की पुत्रवधू ने एक बच्चेे को जन्म दिया था। नवजात के जन्म से जिस घर में खुशी का माहौल था, अब उस घर में नवजात के सिवा कोई नहीं बचा। हादसे से घर का मालिक पूषा देहरी पूरी तरह से टूट गया है। अब पूषा के सामने सबसे बड़ी चुनौती तीन दिन के नवजात को पालना है। पूषा के चार बेटे अभी नाबालिग हैंं। घर में लक्ष्मण ही बड़ा बेटा था, जिसका परिवार हादसे की भेंट चढ़ गया।
Share This Article