जनसंवाद की लंबित शिकायतों का शीघ्र करें निष्पादन : प्रधान सचिव
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होंने राज्य के सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में आईं शिकायतों की जानकारी ली। पलामू जिले के मेदिनीनगर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता ने शिकायतों की जानकारी दी। शिकायतों के निष्पादन की प्रगति और लंबित शिकायतों के बारे में बताया। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने लंबित शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने सभी जिले के उपायुक्त और उप विकास आयुक्त को अपने-अपने संबंधित जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवनों की मरम्मत या उसे डिमोलिश करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भवन में स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलने चाहिए। ऐसे भवनों की तुरंत मरम्मत करायें या उसे डिमोलिस करायें। साप्ताहिक समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता के अलावा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, डीएसपी सुरजीत कुमार, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के शिकायत निवारण समन्वयक संदीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।