बीजेपी बोली-‘राजद को चमकी पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं, नेता सदन से गायब हैं’

City Post Live - Desk

बीजेपी बोली-‘राजद को चमकी पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं, नेता सदन से गायब हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता सदन नहीं आ रहे हों उन्हें चमकी पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। नंद किशोर यादव ने कहा कि आज सदन में विपक्ष का रवैया बिल्कुल नकारात्मक रहा है। कार्यस्थगन प्रस्ताव विशेष परिस्थितियों में हीं स्वीकार होता है। लेकिन चमकी बुखार की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कल विपक्ष का कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार किया गया। 2 घंटे तक कार्य स्थगन प्रस्ताव पर बहस हुई। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया।

राजद को सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं। विधानसभा और विधान परिषद में इनके नेता नहीं पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में चमकी पीड़ित बच्चों से मिलने भी नहीं गये, न हीं उन्होंने चमकी से मरने वाले बच्चों के परिवारों की सुध ली। सदन में राजद के नेता ठहाके लगा रहे थे। राजद बच्चों की लाश पर राजनीतिक करना चाहती है। राजद ने सदन का समय बर्बाद किया है और सदन की कार्यवाही बाधित की है।

Share This Article