क्या तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर नाराज हैं तेजस्वी यादव?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज भी सदन में हाजिर नहीं हुए. गौरतलब है कि वो पिछले एक महीने से लोक सभा चुनाव का नतीजा आने के बाद से ही गायब थे. उनके एक महीने तक गायब होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सवाल उठाते रहे लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से ट्विटर के जरिये कोई जबाब नहीं आया. पटना लौटने से एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने ट्विट कर अपनी अनुपस्थिति का कारण बीमारी बता दिया. लेकिन पटना लौटने के बाद भी जब वो दो दिनों तक विधान सभा नहीं पहुंचे तो अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया. आज तेजस्वी, तेजप्राताप और राबडी देबी तीनों सदन में नजर नहीं आये .सत्ताधारी पक्ष का कहना है कि तेजस्वी यादव अपने भाई तेजप्रताप से परेशान हैं .तेजप्रताप यादव को पार्टी से दो साल से निष्कासन की की मांग लालू यादव से कर चुके हैं. जबतक लालू यादव तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकालेगें नहीं, तेजस्वी यादव पार्टी की कमान संभालने को तैयार नहीं हैं.
इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि अनुशासन्हीनता के आरोप में पार्टी के कई सीनियर नेताओं को पार्टी से निकाल देनेवाले तेजस्वी यादव के लिए तेजप्रताप एक बड़ी चुनौती बन गए हैं. वो चुनाव से लेकर अबतक लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए हैं .कभी लालू राबडी मोर्चा का गठन कर तो कभी तेज सेना का एलान कर वो तेजस्वी यादव को चुनौती दे रहे हैं. लोक सभा चुनाव में तीन सीटों से अपना उम्मीदवार उतारकर तेजस्वी यादव को संकट में डाल दिया.अगर जहानाबाद में तेजप्रताप यादव का उम्मीदवार मैदान में नहीं होता तो आरजेडी का लोक सभा चुनाव में खाता खुल जाता.
सूत्रों के अनुसार पार्टी में भी तेजप्रताप यादव के खिलाफ कारवाई की मांग तेज हो रही है लेकिन लालू यादव की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से तेजस्वी यादव तेजप्रताप के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पा रहे. इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि तेजस्वी यादव लोक सभा चुनाव में भले मोदी लहर में बुरी तरह परास्त हो गए लेकिन उन्होंने अपने मेहनत और राजनीतिक समझदारी के बूते ये साबित जरुर कर दिया कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत के असली हकदार वहीँ हैं. लालू यादव की जगह पर देश भर में विपक्ष ने तेजस्वी यादव को स्वीकार कर लिया लेकिन तेजस्वी यादव के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनके अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव बने हुए हैं.