सिटीपोस्टलाईव:राजधानी में खासतौर पर पटना सिटी में जाम के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है.एक तो सड़कें पतली हैं ऊपर से उसके ऊपर अतिक्रमण कर दुकानें लगा देने के कारण स्थिति और भी भयावह हो गई है. प्रशासन ने जगह जगह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और अतिक्रमण करनेवालों से जुर्माना भी वसूला.पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेश पर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान रविवार को शुरू किया गया . इस दौरान सड़क को घेरकर अवैध रूप से स्थापित कबाड़ी, लकड़ी, मार्बल व चाय-नाश्ता की दुकानों के खिलाफ कारवाई हुई तो लोगों ने खूब हंगामा किया .लेकिन प्रशासन झुका नहीं.अतिक्रमण तो हटाया ही साथ ही जुर्माना भी वसूला.
एनएच पर खड़े बीस ट्रकों से निगम की टीम ने जुर्माना वसूला और सड़क के किनारे अवैध रूप से रखे गए ईंट-बालू-गिट्टी गिराने वाले 22 लोगों को नोटिस जारी किया गया.सड़कों को घेरकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक से अतिक्रमण हटाओ अभियान की हुई शुरुआत हुई जो पहाड़ी पर जाकर समाप्त हुई. पहाड़ी पर टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. जेसीबी, ऑटो टीपर व ट्रैक्टर के अलावे अन्य संसाधन से लैस टीम को देखकर दुकानदारों में हडकंप मच गया. अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी राज लक्ष्मी, दंडाधिकारी बशिष्ठ प्रसाद, दल प्रभारी विजय कुमार निराला व रीतेश रंजन के साथ जिला बल के दो दर्जन जवान दोपहर बारह बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल थे. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि एनएच पर अतिक्रमण हटाओ अभियान 28 मई तक जारी रहेगा.