जोगन कोचा में छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर कोयला जब्त

City Post Live
जोगन कोचा में छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर कोयला जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पारस बनिया पंचायत के समीप जोगन कोचा में भारी मात्रा में कोयला को जब्त किया है। बताया गया कि जोगन कोचा में बरारी कोलियरी, एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग आदि जगहों से चोरी का कोयला आता है। प्रतिदिन लगभग 150 से 200 महिला और पुरुष इस कार्य में लगे हुए हैं। इस जगह से साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल से पश्चिम बंगाल के चेलियामा, सरसा कुड़ी आदि जगह पर कोयला भेजे जाते हैं। यहां पर कोयला तस्कर प्रतिदिन लाखों की कमाई करते हैं। छापेमारी में अलकडीहा थाना प्रभारी लल्लन प्रसाद, तीसरा थाना प्रभारी महावीर उरांव दल बल के साथ शामिल थे। बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने बताया कि लगभग आठ ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया है। इसे बीसीसीएल को दे दिया गया है।
Share This Article