पंचवटी ज्वेलर्स डकैती मामले में पुलिस की कामयाबी, तीन  कुख्यात गिरफ्तार

City Post Live - Desk

पंचवटी ज्वेलर्स डकैती मामले में पुलिस की कामयाबी, तीन  कुख्यात गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइवः पटना पुलिस ने महज कुछ दिनों के भीतर हैं राजधानी पटना में हुई एक बड़ी डकैती कांड का पर्दाफाश किया है। खबर पटना के पंचवटी ज्वेलर्स डकैती कांड से जुड़ी है। पूरे मामले को लेकर एडीजी ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस की है और न सिर्फ इस पूरे मामले का खुलासा किया बल्कि कामयाबी के लिए डीआईजी और पटना की एसएसपी को बधाई भी दी है। एडीजी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने तीन किलो सोना के साथ-साथ तीन किलो चांदी भी बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से छह लाख कैश भी बरामद करने में भी सफलता पाई है.पुलिस इस डकैती कांड में शामिल गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. पुलिस ने जिन तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें दो अपराधियों रवि और सिंटू के खिलाफ अपराध के दर्जनों मामलों में केस चल रहा है.

एडीजी मुख्यालय ने आज पांच करोड़ी सोना लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया की हुलिया के आधार पर गैंग की पहचान हुई , घटना के पहले और बाद में उनका मिलान किया गया. तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके पास से सवा तीन किलो से ज्यादा सोना और सवा किलो चांदी बरामद कर लिया है. पुलिस ने 6 लाख 30 हज़ार रुपये भी बरामद कर लिया है. बरामद सोने की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ दस लाख के आस पास है.

Share This Article