नालंदा : रेलवे कर्मचारी यूनियन ने निजीकरण के विरोध में भारत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

City Post Live - Desk

नालंदा : रेलवे कर्मचारी यूनियन ने निजीकरण के विरोध में भारत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

सिटी पोस्ट लाइव : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन निगमीकरण एवं निजीकरण के विरोध में ऑल इण्डीया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आहवान पर भारत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज हरनौत रेल कोच कारखाना के कर्मियों ने  काला दिवस मनाते हुए, अपने बाहों में काली पट्टी बाँधकर मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष  प्रदर्शन करते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
कारखाना कर्मचारी संघ के सचिव पूर्णानन्द मिश्र ने कहा कि यदि रेलवे बोर्ड निगमीकरण का आदेश वापस नहीं लेती है तो आगे और आन्दोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा की सरकार का 100 दिन के एजेण्डा का हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं. इसके लागू होने पर वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों पर छटनी का खतरा आ गया है. केन्द्र सरकार रेलवे के विभिन्य  कारखानों में उत्पादन ईकाइयों को निजी हाथों में देने की योजना बना चुकी है.  इस नाजुक स्थिति में हम सबको एक झंडे के नीचे आकर विरोध करना होगा तभी हम अपने रेलवे में नौकरी को बचा पायंगे.

 

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट 

Share This Article