महिला का पर्स लूटने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड होम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सुखदेव नगर थाना पुलिस ने महिला से पर्स लूट के मामले में दो नाबालिग बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड होम डुमरदगा भेज दिया गया। एसएसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को बताया कि 28 जून की रात सुनीता कुमारी पति के साथ स्कूटी से बाजार से घर वापस जा रही थी कि रास्ते में दुर्गा मंदिर के पीछे दो अपराधी आर-वन फाइव यामहा बाइक से पीछा कर सुनीता कुमारी का पर्स लूट लिया था और भाग गये थे। घटना के बाद कोतवाली डीएसपी अजीत विमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम ने कार्रवाई करते हुए जांच के क्रम में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में दो नाबालिग युवकों की पहचान की गयी। टीम ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ा । उनकी निशानदेही पर लूट का एक हजार रुपये , घटना के वक्त पहना गया कपडा और आर वन फाइव यामहा बाइक बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सुखदेवनगर थाना प्रभारी संजय कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामनंद मंडल , हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी संजय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।