मेयर सीता साहू की कुर्सी भी खतरे में, 26 पार्षदों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
सिटी पोस्ट लाइवः अविश्वास प्रस्ताव में हारने के बाद पटना के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की कुर्सी जा चुकी है और अब मेयर सीता साहू की कुर्सी भी खतरे में है। निगम के पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जानकारी के मुताबिक पटना नगर निगम के 26 पार्षदों ने मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.
आपको बता दें कि मेयर के खिलाफ सौंपे गए इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 3 जुलाई को बांकीपुर अंचल कार्यालय में एक विशेष बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा और वोटिंग भी होगी.इस विशेष बैठक के संचालन को लेकर नगर आयुक्त ने जिला पदाधिकारी पटना से एक प्रेक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस बल और निर्वाचन की जानकारी रखने वाले पदाधिकारी और कर्मियों की मांग की है.