बर्थ-डे के दिन ही गंगा नदी में डूबकर युवक की मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सिटी पोस्ट लाइव– राजधानी में पटना में शुक्रवार को उस समय एक घर में मातम छा गया जब उसके घर में एक अनहोनी घटना घाट गई. दरअसल बर्थ डे के दिन ही एक युवक की मौत हो गई.मामला शहर के पीरबहोर थाना इलाके से जुड़ा है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय छात्र ऐश्वर्य के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक वो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गंगा नदी में गया था जहां उसका एक दोस्त डूबने लगा. इसी क्रम में उसे बचाने के चक्कर में ऐश्वर्य भी जा डूबा जिससे उसकी मौत हो गई. 12वीं का छात्र ऐश्वर्य पटना में रहकर कम्पटीशन की तैयारी करता था. उसके पिता रेलवे के कर्मचारी बताए जाते हैं.
बता दें कि शुक्रवार को ही ऐश्वर्य का जन्म दिन भी था और वो गंगा में नहाने जाने से मना कर रहा था लेकिन दोस्तों की जिद के कारण वो जाने के लिए तैयार हो गया. लेकिन उसी दिन डूबने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट