तेजस्वी की वापसी पर जेडीयू का तंज-‘तेजस्वी की पार्टी को जनता ने लगा दिया सियासी लू’

City Post Live - Desk

तेजस्वी की वापसी पर जेडीयू का तंज-‘तेजस्वी की पार्टी को जनता ने लगा दिया सियासी लू’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार गायब रहे तेजस्वी यादव ने अपनी वापसी की जानकारी ट्वीटर पर दी उसके बाद से बिहार की राजनीति का पारा चढ़ने लगा है। तेजस्वी यादव के सियासी दुश्मन उन पर और आक्रामक हो गये हैं। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘तेजस्वी जी, हार के सदमे से निकलने और गर्मी से बचने के लिए आप भले हीं बिहार से बाहर र हे हों लेकिन हकीकत यही है कि जनता ने आपको और आपकी पार्टी को सियासी लू तो लगा हीं दिया है।’

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आज ट्वीटर पर लिखा था है कि वे बीमार थे और अपना इलाज करा रहे थे। तेजस्वी यादव ट्वीटर के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर अक्सर हमलावर होते हैं और अपना अज्ञातवास भी उन्होंने ट्विटर से हीं तोड़ा है। तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किया है। अपने ट्वीट्स में उन्होंने लिखा है कि वे बीमार थे और अपना इलाज करा रहे थे। उन्होंने लिखा कि चुनावी हार से निराश होने की जरूरत नहीं है हम और प्रतिबद्धता के साथ लड़ेंगे।

Share This Article