बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू, तेजस्वी पर खत्म होगा क्लाइमेक्स?
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 21 बैठकें होनी है। इस सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। विपक्ष चमकी बुखार से मासूमों की मौत का मुद्दा सदन में उठा सकता है। दूसरी तरफ इस सत्र को लेकर यह सवाल भी है कि क्या तेजस्वी यादव विधानमंडल सत्र में हिस्सा लेंगे या फिर विपक्ष बिना नेता प्रतिपक्ष के सरकार को घेरने सदन में उतरेगा?
अभीतक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कोई अतापता नहीं है। हालांकि राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने दावा किया है कि सत्र के शुरुआत के पहले दिन ही तेजस्वी सदन में मौजूद होंगे। लोकसभा चुनाव के बाद शुरु हो रहे सत्र के दौरान सदन में सियासत की परकाष्ठा हो सकती है। विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की भरमार है। विपक्ष चमकी बुखार, सरकारी अस्पताल के हाल, लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है।