नहीं रही अभिनेत्री विजया निर्मला, गिनेज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है शामिल

City Post Live - Desk

नहीं रही अभिनेत्री विजया निर्मला, गिनेज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है शामिल

सिटी पोस्ट लाइव : दक्षिण भारत की जानी – मानी अभिनेत्री- निर्देशिका विजया निर्मला का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. गाचीबोउली, हैदराबाद के एक निजी हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनकी बड़ी उपलब्धि में से एक थी गिनेज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम. वो साल 2002 में सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाली महिला निर्देशक बन गईं थी.

तेलुगु सिनेमा में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है. आपको बता  से की 2008 में तेलुगु सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया  गया था. साथ ही साथ उन्हें रघुपति वेंकैय्या पुरस्कार से भी नवाजा गया था. बता दे की वो दक्षिण भारत की उन दो महिला निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने साउथ के सुपरस्टार सिवाजी गणेशन को निर्देशित किया था.

विजया निर्मला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी. अपने दूसरे पति अभिनेता कृष्णा के साथ उन्होंने 47 फिल्मों में काम किया था. अपने करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.बता दे की  अभिनेता कृष्णा ही दक्षिण भारत के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता हैं. ऐसे में वो महेश बाबू की सौतेली मां रहीं हैं.

महेश बाबू के अलावा उनके बड़े बेटे नरेश भी एक अभिनेता हैं. हालांकि उन्होंने हिंदी फिल्मों में कभी काम नहीं किया, लेकिन तमिल, तेलुगू और मलयाली सिनेमा, टीवी और थिएटर में लंबे समय तक काम किया है. आपको बता से की एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म से उनका पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने अपना टीवी डेब्यू ‘पेल्ली कनुका‘ नाम के धारावाहिक से किया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और लगभग 15 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया.

Share This Article