जानिए पटना के स्कूलों का नया टाइम टेबल, डीएम के आदेश से बदला है समय
सिटी पोस्ट लाइवः भीषण गर्मी की वजह से पटना के जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश दिया है। डीएम के आदेश से पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर डीएम ने यह निर्णय लिया है। आदेश के मुताबिक पटना के सभी स्कूल 29 जून तक सुबह 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 11 बजे तक हीं खुले रहेंगे।
पटना के डीएम कुमार रवि ने निर्देश दिया कि झुलसाने बाला भीषण गर्मी के कारण बच्चों के जीवन एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिला के सभी सरकारी एवम निजी विद्यालय की नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएँ 29 जून तक सुबह 6.45 बजे से 11 बजे दिन तक ही संचालित होगी। सोमवार को ही गर्मी छुट्टी के बाद पटना के विद्यालय खुले हैं। लेकिन राज्य में जारी भीषण गर्मी को लेकर पटना डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। पटना डीएम ने सभी स्कूलों को सुबह 6.45 से 11 बजे तक ही संचालित करने का आदेश दिया है।