राजद प्रवक्ता मनोज झा का विवादित बयान-‘अब हम हिन्दु पाकिस्तान बनना चाहते हैं’

City Post Live - Desk

राजद प्रवक्ता मनोज झा का विवादित बयान-‘अब हम हिन्दु पाकिस्तान बनना चाहते हैं।

सिटी पोस्ट लाइवः आमतौर पर चुनाव में नेताओं की जुबान फिसलती है और विवादित बयान सामने आते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भी विवादित बयानों का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब राजद प्रवक्ता मनोज झा का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भारत हिन्दु पाकिस्तान बनने की राह पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से राजद प्रवक्ता मनोज झा का जो बयान सामने आ रहा है उसका मुताबिक राजद नेता ने राज्यसभा सत्र में प्रसिद्ध कवि फैज मोहम्मद फैज की एक शायरी को धार्मिक असहिष्णुता के बारे में बताते हुए कहा कि ‘हम अब हिंदू-पाकिस्तान बनना चाहते हैं’

उन्होंने कहा, “देश की हालत ऐसी है कि कोई अपने सिर उठाकर सड़कों पर नहीं चल सकता है. जो प्यार करता है उसे अपनी आंखों को बचाने और अपने शरीर और जीवन की रक्षा करने के लिए चलना पड़ता है. क्या हम इस तरह के परिदृश्य की कामना करते हैं? दृ ये मूल रूप से यह पाकिस्तान के लिए फैज ने लिखा था. लेकिन पाकिस्तान 1946 से क्या कर रहा है, मुझे लगता है कि हम पाकिस्तान की नकल कर रहे हैं. हम पाकिस्तान बनने की इच्छा रखते हैं. हम हिंदू-पाकिस्तान बनने की इच्छा रखते हैं.

राजद नेता के इस बयान के बाद से लगातार प्रतिक्रियाएं आने लगी है. राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा के हिन्दू पाकिस्तान वाले बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.ससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी लोकसभा चुनाव के समय मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वो संविधान को बदल देगी और हिन्दू राष्ट्र के सिद्धांतों को स्थापित करेगी. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी देश में अगले लोकसभा चुनाव जीतने पर भारत को ‘हिंदू पाकिस्तान’ में परिवर्तित कर देगी.

Share This Article