झोला-छाप डॉक्टर ने गर्भवती महिला का फाड़ दिया पेट, चली गई जान

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:एक झोला छाप डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला की जान ले ली .सिटीपोस्ट संवाददाता के अनुसार मोकामा के गोशाला रोड स्थित एक निजी क्लिनिक “शिवम्में पोलो ” में मोकामा के मोर इंग्लिश गावं की एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराई गई.झोला छाप डॉक्टर ने महिला का पेट फाड़ दिया. न बच्चा बाख सका और ना ही जच्चा .दोनों की जान चली गई. मृतक महिला का नाम रिंकी देबी है.महिला की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा शुरू किया तो उनके साथ नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने मारपीट करने की कोशिश की.मौके बारदात पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.महिला के परिजनों के बयान के आधार पर झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.लेकिन झोला छाप डॉक्टर अभीतक पुलिस की गिफ्ट में नहीं आया है.पुलिस ने नर्सिंग होम के संचालक  दीपक  कुमार को  हिरासत में ले लिया है.

Share This Article