राजद के सभी प्रवक्ताओं की हो गयी छुट्टी, किसी भी नेता के टीबी डिबेट में शामिल होनें से रोक
सिटी पोस्ट लाइवः यूपी में समाजवादी पाटी और बिहार में आरजेडी एक हीं राह पर चलती दिखायी दे रही है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया और अब बिहार में राजद ने अपने सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी है। दरअसल तेजस्वी यादव ने पहले हीं सभी विपक्षी पार्टियों को पत्र लिखकर न्यूज चैनल के डिबेट में अपने प्रवक्ताओं को न भेजने की अपील की थी और खुद राजद ने भी टीवी चैनलों का बाॅयकाॅट किया था। तर्क यह था कि ज्यादातर न्यूज चैनल एक खास पार्टी का प्रोपगेंडा चला रहे हैं।
बाॅयकाॅट के बावजूद आरजेडी के प्रवक्ता लगातार टीवी चैनलों के डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को लेकर सुबह हीं सिटी पोस्ट लाइव ने खबर दिखायी थी कि राजद प्रवक्ता के टीवी डिबेट में शामिल होनें को लेकर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या राजद ने बाॅयकाॅट को वापस ले लिया है? राजद ने ट्वीट कर स्पष्ट किया था कि पार्टी ने बाॅयकाॅट को वापस नहीं लिया है बल्कि राजद प्रवक्ता पर कार्रवाई होगी। राजद ने अब मृत्युंजय तिवारी पर सिर्फ कार्रवाई नहीं की है बल्कि अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है।जल्द ही प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की जाएगी। पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने इसकी जानकारी दी है।