तेजस्वी पर ‘जाप’ पूछ रही सवाल, मासूम मर रहे कहां हैं ट्वीट करने वाले लालू के छुटका लाल’

City Post Live - Desk

तेजस्वी पर ‘जाप’ पूछ रही सवाल, मासूम मर रहे कहां हैं ट्वीट करने वाले लालू के छुटका लाल’

सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के नेता एवं जाप युवा परिषद के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने प्रेस ब्यान जारी कर अपने वक्तव्य मे कहा की मुजफ्फरपुर में चमकी रोग से सैकड़ों बच्चों की मृत्यु होने के बावजूद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कितने गंभीर हैं यह इस बात से समझा जा सकता है की जब वो समीक्षा बैठक कर रहे थे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ तो इन्होंने बच्चों के मरने की स्थिति की जगह स्कोर पूछने में अपना समय व्यस्त रखा .

ऐसे अमानवीय सोच रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री का 1 मिनट भी पद पर बने रहना बिहार के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा। साथ ही साथ हर बातों पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक सैकड़ों बच्चों की मृत्यु पर संवेदना की एक भी शब्द का ट्वीट नहीं करना यह स्पष्ट करता है कि भाजपा को सिर्फ वोट से मतलब है इंसान के जान से नहीं । बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां गायब हैं ये बिहार की जनता जानना चाहती है की क्या सिर्फ वोट से ही उन्हें संविधान बचाने का चिंता रहता था या राज्य के बच्चों की जिंदगी की भी चिंता है , ऐसे गंभीर विषय पर विपक्ष का गायब रहना राज्य की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ ही माना जाना चाहिए ।

Share This Article