तेजप्रताप के राजभवन मार्च में शामिल होंगे तेजस्वी? पार्टी के बड़े नेताओं के शामिल होने पर भी सस्पेेंस
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार तेजस्वी यादव गायब हैं और तेजप्रताप यादव दोगुनी उर्जा से सियासत में सक्रिय हैं। बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव राजभवन मार्च करने वाले हैं। उनके राजभवन मार्च को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी यादव इस राजभवन मार्च में शामिल होंगे? सवाल इसलिए है क्योंकि तेजस्वी यादव कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए हैं। यहां तक कि वे चमकी पीड़ित बच्चों को देखने मुजफ्फरपुर भी नहीं गये। उधर इस राजभवन मार्च में राजद के बड़े नेताओं के शामिल होने पर सस्पेंस है।
24 जून को आरजेडी की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों पर धरने का आयोजन किया गया है लेकिन उसके पहले ही तेज प्रताप यादव ने राजभवन मार्च का एलान कर दिया है।तेज प्रताप यादव 23 जून को पटना में राजभवन मार्च करने वाले हैं तेजस्वी की गैरमौजूदगी में तेज प्रताप खुद आगे आकर नीतीश सरकार पर हमलावर हो रहे हैं लेकिन तेज प्रताप यादव के इस राजभवन मार्च से पार्टी के ज्यादातर नेता कन्नी काटते दिख रहे हैं। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान भी राजभवन मार्च की तैयारियों पर कोई खास चर्चा नहीं हुई। आरजेडी नेताओं की इस बैठक में कैंडल मार्च और 24 जून को जिला स्तर पर होने वाले धरना कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई।