सुखाड़ से निपटने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

City Post Live

सुखाड़ से निपटने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सुखाड़ संबंधी मापदंडों के अनुश्रवण के लिए बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें जिले में स्थापित सुखाड़ मॉनेटरिंग कोषांग विशेष परिस्थिति प्रबंधन समूह सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करने को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही चापानलों की मरम्मत एवं रखरखाव, पेयजल आपूर्ति प्रणाली, जिले में होने वाली बारिश का आंकड़ा, भूमिगत जल की स्थिति, खरीफ फसल, खाद्यानों की आपूर्ति की स्थिति आदि विषयों पर चर्चा की गयी। वहीं सभी विभाग से उनसे संबंधित प्रतिवेदन संकलित किया गया। मानसून में विलंब होने के कारण होने वाली स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया। साथ ही सुखाड़ प्रबंधन मैनुअल के आधार पर सुखाड़ से निपटने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, आत्मका के सहायक उप निदेशक प्रवीण कुमार, डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो और जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share This Article