सिटीपोस्टलाईव:(अशोक मिश्र )पटना जंक्शन पर शाम साढ़े चार बजे भगदड़ की नौबत पैदा हो गई .गनीमत थी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.दरअसल भागलपुर जाने वाली 13402 इंटरसिटी एक्सप्रेस के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने का अनाउंसमेंट लगातार हो रहा था .लेकिन ट्रेन आने से ठीक कुछ मिनट पहले इसके दुसरे प्लेटफोर्म पर आने का अनाउंसमेंट शुरू हो गया .फिर क्या था यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई .सभी दो नंबर से एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म की तरफ भागने लगे.
गौरतलब है कि शनिवार को पॉलिटेक्निक का परीक्षा देने आए छात्रों की संख्या स्टेशन पर बहुत ज्यादा थी .अचानक प्लेटफार्म बदले जाने से यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और फुट ओवरब्रिज पर जाम लग गया. यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म तक जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पडी.कई लोगों की ट्रेन छूट गई तो कई घयाल होने से बाल बल बचे.यात्रियों ने बताया कि पहले से ट्रेन के 2 नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना थी. अचानक प्लेटफार्म बदले जाने से अफरातफरी मच गई.