वायरल है चिराग की गोवा वाली तस्वीर, पप्पू यादव ने कहा-‘बच्चे मर रहे हैं और ये बेहयायी कर रहे हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः चमकी बुखार से बिहार के मुजफ्फरपुर में 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी है। बावजूद इसके नेताओं की संवेदना न जाने कहां चली गयी है। कोई प्रेस काॅन्फ्रेंस में सो रहा है तो कोई बेतुके बयान दे रहा और कोई पार्टी मना रहा है। दरअसल आज लोजपा सांसद चिराग पासवान की कई तस्वीरें वायरल है। तस्वीरों के साथ यह दावा किया गया है कि बिहार में बच्चे मर रहे हैं और लोजपा सांसद चिराग पासवान गोवा में पार्टी कर रहे हैं। हम इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं करते लेकिन इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद चिराग पासवान चैतरफा हमलों से घिरे हैं।
शर्म भी शर्मिंदा है।ये बड़े नेताओं के खानदानी चिराग तो बेहयाई की सीमा पार हैं।
इन्हें तो बस वोट चाहिए, जनता जाए चूल्हे भाड़ में!@narendramodi जी आपका परिवारवाद बिहार का नासूर बन गया है।सैकड़ों परिवारों का चिराग बुझ गया,मोदी जी आपके रामविलास जी का चिराग इस पर भी जश्न मना रहा है। https://t.co/pKgZD4VHAR
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 18, 2019
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तो चिराग पासवान को बेहया भी कह दिया है। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ शर्म भी शर्मिंदा है। ये बड़े नेताओं के खानदानी चिराग तो बेहयाई की सीमा पार हैं। इन्हें तो बस वोट चाहिए, जनता जाए चूल्के के भाड़ में! नरेन्द्र मोदी जी आपका परिवारवाद बिहार का नासूर बन गया है। सैंकड़ो परिवारों का चिराग बुझ गया, मोदी जी आपके रामविलास पासवान का चिराग इस पर भी जश्न मना रहा है।’ जाहिर है इस तस्वीर के वायरल होने के बाद चिराग पासवान की फजीहत बढ़ गयी है। उनकी संवेदना पर सवाल उठ रहे हैं और पहला आक्रामक हमला पप्पू यादव ने कर दिया है।