गुस्से में हैं राबड़ी देवी-‘हर साल हजारों बच्चे मरते हैं स्वास्थ्य विभाग खुद आईसीयू में है’

City Post Live - Desk

गुस्से में हैं राबड़ी देवी-‘हर साल हजारों बच्चे मरते हैं स्वास्थ्य विभाग खुद आईसीयू में है’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चमकी बुखार से होने वाली मौतों और इस जानलेवा बीमारी से निपटने के सरकारी इंतजाम को लेकर बेहद गुस्से में हैं। पूर्व सीएम ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किये हैं और सरकार पर निशाना साधा है। अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि-‘क्या 14 वर्ष से राज कर रहे मुख्यमंत्री की हजारों बच्चों की मौत पर कोई जवाबदेही नहीं?कहाँ है गरीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना?हम इस नाजुक समय में राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन गरीब बच्चों का समुचित इलाज करना सरकार का धर्म और दायित्व है।’

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘मुख्यमंत्री जी सदा की तरह मौन है। मुजफ्फरपुर में 40 बच्चियों के साथ सत्ता संरक्षण में जनबलात्कार किया गया तब भी मौन थे। मुजफ्फरपुर में ही भाजपाई नेता द्वारा 30 मासूमों को कार से कुचला तब भी मौन और हर वर्ष की भाँति फिर हजारों बच्चों की चमकी बुखार से मौत पर भी चुप।’

राबड़ी देवी ने अपने तीसरे ्टवीट में उन्होंने लिखा है-‘एनडीए सरकार की घोर लापरवाही, कुव्यवस्था सीएम की महामारी को लेकर अनुत्तरदायी, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच, लचर व भ्रष्ट व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार एवं भ्रष्ट आचरण के कारण गरीबों के 1000 से ज्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने हत्या की गयी है।’

उन्होंने आगे लिखा है कि-‘बिहार के स्वास्थ्य विभाग को ही इन्सेफेलाइटिस यानि मस्तिष्क ज्वर हो गया है।हर साल हजारों बच्चे मारे जाते है लेकिन फिर भी सरकार की कोई तैयारी नहीं होती। दवा और इलाज के अभाव में गरीब बाल-बच्चें मर रहे है। स्वास्थ्य मंत्री पिकनिक कर रहे है। सरकार की संवेदना मर चुकी है।’

Share This Article