बिहार के इन 6 जिलों में धारा 144 लागू, गर्मी से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

City Post Live - Desk

बिहार के इन 6 जिलों में धारा 144 लागू, गर्मी से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार जारी है. इस साल की गर्मी ऐसी है कि अबतक 100 लोगों ने जान गवां दी है. लू के चपेट में आने से जहां औरंगाबाद में एक ही दिन 38 लोगों की मौत हो गई थी वहीँ नवादा में 8 से ज्यादा लोगों ने उसी दिन जान गवां दी. धीरे-धीरे यही आंकड़ा अन्य जिलों को जोड़ते हुए बढ़ता गया, जो अब 100 के पार जा पहुंचा है. ऐसे में सरकार ने अब बड़ा कदम उठाते हुए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. हालांकि सरकार द्वारा लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम चल रहा है , लेकिन लू और गर्मी की भीषण मार में लोग बीमार हो रहे हैं. 

बता दें सोमवार को गया में धारा-144 लगाये जाने के बाद मंगलवार को राज्य के पांच अन्य जिलों गोपालगंज, जहानाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भी जिला प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है. इस आदेश के तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी और गैर-सरकारी निर्माण पर रोक लगाई गई है. साथ ही 11 बजे से शाम 4 के बीच खुले जगहों पर समारोह आयोजित कराने पर भी रोक लगा दी गई है.

बताते चलें राज्य सरकार ने अब तक 78 लोगों की लू से मौत की पुष्टि की है. औरंगाबाद में 34 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं गया में मौत का आंकड़ा अब तक 31 है.  जबकि कई अस्पतालों में भर्ती है. जाहिर है कि इस साल कि गर्मी पिछले साल से ज्यादा भयावह है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चूका है. भरी दोपहर में हालत ऐसे हो जाते हैं मानों भठ्ठी जल रही हो. देखना है कि सरकार की यह कोशिश कितना असरदार होता है.

Share This Article