सिटीपोस्टलाईव:मसौढी थाना क्षेत्र के खराट पंचायत के जगदीशपुर गाव में शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने आये एक मुखिया ने ऐसा हुडदंग मचाया कि शादी का सारा मजा किरकिरा कर दिया .शादी में डांस कार्यक्रम चल रहा था . कराय पंचायत के मुखिया पिंकू कुमार को एक डांसर पसंद आ गई फिर क्या था घुस गया ग्रीन रूम में .ग्रीन रूम में कपड़ा बदल रही डांसर के साथ शुरू कर दी छेड़छाड़ .जब डांसर ने विरोध किया तो डांसर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद जख्मी डांसर बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डांसर नंदिनी गुरूंग (27 वर्ष) के बयान पर मुखिया पिंकू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सिटीपोस्ट रिपोर्टर अरुण मिश्र के अनुसार मसौढी प्रखंड के खराट पंचायत की मुखिया जगदीशपुर निवासी सरोजा देवी की दूसरी बेटी कुमारी सोनी की शुक्रवार की रात शादी हो रही थी.गाव के खलिहान में बरातियों के लिए डांस का आयोजन किया गया था जिसमें हटिया (राची, झारखंड) की डांसर नंदिनी गुरूंग भी टीम के सदस्यों के साथ आई थी. देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कराय पंचायत का मुखिया पिंकू कुमार ग्रीन रूम में घुस आया और डांसर के साथ अश्लील हरकत करने लगा. जब डांसर ने इसका विरोध किया तो मुखिया ने डांसर पर गोली चला दी जो उसके कनपटी में जा लगी.लेकिन मुखिया पिंकू कुमार ने गोली चलाने की घटना से इन्कार किया है.मुखिया ने इसे एक राजनीतिक शाजिष करार दते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है.अब पुलिस घायल डांसर के बयान के बाद आगे की कारवाई करेगी.