‘सेव डॉक्टर’ नारे के साथ धनबाद के डॉक्टरों ने भी रखी हड़ताल

City Post Live
‘सेव डॉक्टर’ नारे के साथ धनबाद के डॉक्टरों ने भी रखी हड़ताल
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: देशभर में चिकित्सकों पर जानलेवा हमलेे और आएदिन हाेेने वालेे दुर्व्यवहार के विरोध में डॉक्टरों के संगठन के आह्वान पर धनबाद जिले के डॉक्टर भी सोमवार को हड़ताल पर रहे। धनबाद में करीब 800 सरकारी व निजी चिकित्सक हड़ताल पर हैं। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि देशभर में डॉक्टर समुदाय भय और असुरक्षा में काम कर रहा है। आएदिन मारपीट की घटना हो रही हैंं। झारखंड में भी स्थिति बदतर हो रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन का हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया, झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा), झारखंड मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर संगठन ने भी समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल से पीएमसीएच की ओपीडी सेवा प्रभावित हैं। इलाज नहीं होने की वजह से मरीज लौट रहे हैं। पीएमसीएच के टीचर एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भी आंदोलन में शामिल हैं। जानकारी मिली है कि गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पीएमसीएच के चिकित्सक हाजिरी बनाकर घर चले गए हैं। वहीं, इमरजेंसी सेवा, ब्लड बैंक, एंबुलेंस और सभी जरूरी ऑपरेशन के अलावा जरूरी डायलिसिस आदि सेवा को जारी रखा गया है। जबकि सभी सरकारी व निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, पॉली क्लीनिक में ओपीडी सेवा 17 जून सुबह छह बजे से18 जून सुबह छह बजे तक बंद रहेगी।
Share This Article